कुसुमकुआ में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का कार्य

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वनांचल ग्राम कुसुमकुआं में अवैध उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध खनन के चलते शासकीय जमीन पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रशासन की अनदेखी से अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और लगातार अवैध खनन से राजस्व व पर्यावरण को नुकसान भी पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है। रेत के साथ मिट्टी और मुरूम का खनन लगातार जारी है। शिकायत करने के पहले ही मौके पर जेसीबी तथा वाहनों को हटा लिया जाता है जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन भी इनके साथ मिले हुए है। परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में विगत दो वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समक्ष शिकायत की जा रही है किन्तु जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन साधे हुए हैं। सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक व सांसद सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन वे भी मौन नजर आ रहे है।

Exit mobile version