सड़क निर्माण कराने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
ससत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के ग्राम कुटेलीकला में कीचड़युक्त सड़क पर चलने स्कूली छात्रों सहित ग्रामीण मजबूर हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब तक सड़क निर्माण को लेकर कोई उचित कदम नहीं बढ़ाये जाने से नन्हें छात्र आज भी दलदल भरी सड़क पर चलकर अपना भविष्य गढ़ने जाते हैं। बता दे कि कुटेलीकला के वार्ड क्र. 08 में कुसमी जाने वाले मार्ग पर अवंती स्कूल मौजूद हैं जहां कक्षा पहली से 8वीं तक संचालित है तथा गांव सहित आसपास के लगभग 300 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं। 15 अगस्त के दिन गांव में छात्रों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई थी परंतु बारिश के कारण उक्त मार्ग पर कीचड़ तथा पानी भरे होने के कारण नन्हें छात्र जद्दोजहद करते हुये सड़क के किनारे से गुजरते नजर आये। जानकारी मिली है कि उक्त सड़क को बनवाने कई बार निर्वाचित सांसद व
विधायकों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है परंतु इस दिशा में किसी ने ध्यान नहीं दिया। बस साल में एक बार मुरूम डालकर सड़क का मरम्मत कर दिया जाता है परंतु बारिश के दिनों ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को इस मार्ग में यातायात करने परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि उक्त सड़क पर ट्रैक्टर सहित अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण गड्ढे हो गये हैं जिसके कारण यहां बारिश का पानी भर जाता है और आवागमन में परेशानी होती है। इस समस्या से निजात पाने सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।