वायरल न्यूज : विधायक का रकबा शून्य होने से मचा बवाल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में धान खरीदी शुरू होते ही अब सोशल मीडिया में विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के जमीन का रकबा शून्य होने की खबर वायरल होने रही है. रकबा शून्य होने की खबर से जिले में बवाल मच गया है. क्षेत्र के छोटे किसान सोच में है कि विधायक का रकबा शून्य हो सकता है तो आम किसानों का क्या होगा. दरअसल खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के नाम से अमलीपारा धान खरीदी केन्द्र में पंजीयन है जिसमें लगभग 4 हेक्टेयर जमीन धनहा दर्ज है लेकिन धान खरीदी के बाद यह खबर वायरल हो रही है कि समिति के कम्प्यूटर में विधायक यशोदा वर्मा की जमीन का रकबा शून्य बता रहा है.

मामले की सत्यता जानने हमारे प्रतिनिधि ने विधायक श्रीमती वर्मा से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ने गलत जानकारी दी है, ऐसा कुछ नहीं है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति में उनकी धनहा जमीन का पंजीयन हुआ है जिसमें कोई कमी नहीं आयी है.