कार चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत

विपरीत दिशा से आ रही कर की चपेट में आया बाइक सवार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार कार चालक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में बाइक सवार आ गया इससे पहले की वह कुछ समझ पाता दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्राम खैरबना निवासी हेमलाल पटेल पिता परदेशी उम्र 30 वर्ष अपने निजी काम से अपनी बाइक सीजी 08 एबी 2571 से गंडई की ओर गया था और वापस लौटते वक्त रविवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे ग्राम चकनार तालाब समीप पहुंचा ही था कि नर्मदा की ओर से विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार महाराष्ट्र पासिंग कार क्र.एमएच 35 एआर 8581 ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके दो पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार युवक काफी दूर घसीटता चला गया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने तत्काल 112 को घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद ही पुलिस एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची लेकिन वाहन की ठोकर से घायल युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण और उपस्थित लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर माहौल काफी बिगड़ गया जिसे बाद में गंड़ई पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद शव को गंड़ई चिकित्सालय लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शाम 4 बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों के आक्रोश के बाद आधे घंटे जाम रहा स्टेट हाईवे
तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से घटना स्थल पर युवक की दर्दनाक मौत को लेकर मौजूद भीड़ में जमकर आक्रोश उमड़ पड़ा। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों ने मुआवजा की मांग एवं खराब सड़क निर्माण को लेकर जमकर नारे बाजी भी की। ग्रामीणों की मांग थी कि खराब सड़क को तत्काल मरम्मत किया जायें। आयें दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है और सड़क लोगों के लहू से लाल हो रही है। करीब आधा घंटा बाद पुलिस की समझाइश पर माहौल शांत हो पाया और चक्काजाम समाप्त कर सड़क पर यातायात को बहाल किया गया।