ओएसडी ने ब्लॉक के विभिन्न कार्योलयों का किया निरीक्षण

अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने बुधवार 1 जून को खैरागढ़ ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम ओएसडी नगर पालिका पहुंचे जहां नीरज सिंह सहायक ग्रेड-3, श्रीमती शोभा यादव भृत्य अनुपस्थित पाये गये जिन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिये वहीं नगर पालिका के अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई करने निर्देशित किये. कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़ के निरीक्षण के दौरान अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. कार्यालय समय 11 बजे एक कर्मचारी (भृत्य) के अलावा अन्य कोई उपस्थित नहीं था.
इसके पश्चात् विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान एबीईओर सुश्री अमरिका देवांगन व केएल अमेला सहित आरएस साकेत सहायक ग्रेड-2, पंकज कुमार भृत्य अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान अस्वच्छता पाये जाने पर ओएसडी ने नाराजगी व्यक्त की तथा आवश्यक साफ-सफाई करने निर्देशित किया. कार्यपालन अभियंता छग विद्युत वितरण कंपनी में अनुविभागीय अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अनुविभागीय अधिकारी, पिपरिया परियोजना जल संसाधन में अनुविभागीय अधिकारी, दूरसंचार विभाग में सहायक अभियंता का निरीक्षण किया. अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग के निरीक्षण के दौरान एसडीओ नीलेश रामटेके उपस्थित थे जिनसे विभागीय योजना की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान भृत्य मनोज कुमार यादव व प्रदीप यादव अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान ओएसडी डॉ.सोनकर ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई रखने तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किये.