कायस्थ समाज का होली मिलन व चित्रगुप्त पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला कायस्थ समाज खैरागढ़ द्वारा होली मिलन व चित्रगुप्त पूजन का भव्य आयोजन किया गया। नगर के राजपूत क्षत्रिय भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज की साक्षी श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का गुलाल लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा चित्रगुप्त भगवान के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठ व हाल ही में सेवानिवृत हुए शिक्षक अमिताभ बख्शी, जल संसाधन विभाग में एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए कैलाश श्रीवास्तव व दुर्ग से आए अतिथि राजेश श्रीवास्तव का साल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद समाज के सभी सदस्यों द्वारा समाज को आगे ले जाने और संगठित करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने समाज की सदस्यता ग्रहण की साथ ही गर्मी में प्याऊ घर खोलना, समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिये सहयोग करना जैसे कई जनहित कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

समाज के सभी सदस्यों द्वारा राधा कृष्ण के रूप में आए बच्चों के साथ फूलों वाली होली खेलकर व होली के गीतों पर झूमकर एक दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इसके बाद अंत में समाज के सभी सदस्यों द्वारा चित्रगुप्त भगवान की पूजन व आरती कर भोजन प्रसादी ग्रहण किया गया।

Exit mobile version