कायस्थ समाज आज मनायेगा भगवान चित्रगुप्त प्राकट्य उत्सव

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कायस्थ समाज खैरागढ़ द्वारा कायस्थों के आराध्य भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्य दिवस के अवसर पर चित्रांशोत्सव का आयोजन शहर के राजपूत क्षत्रिय भवन में होगा। आयोजन को लेकर समाज के युवा एक सप्ताह पहले से ही तैयारियों में जुटे थे।समाज के सदस्य बृजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज 14 मई 2024 को धूमधाम से भगवान चित्रगुप्त जी का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है।सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी के तैलचित्र पर फूल माला अर्पण कर आरती की जाएगी, उसके बाद समाज के बच्चों व महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम होंगे, ततपश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा व कार्यक्रम के अंत मे महाप्रसादी भोज की भी व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version