कांग्रेस पार्षद की नौटंकी, पहले इस्तीफा बाद में माने*

उपाध्यक्ष चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने से थे नाराज
सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. नगर पंचायत छुरिया में राजनीतिक उठापटक का सिलसिला बरकरार है. नगर की सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्षद का सोशल मीडिया के माध्यम से उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार होने के बाद भी प्रत्याशी चयन में उनकी अनदेखी किए जाने से खफा होकर सत्ता एवं संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की खबर वायरल हुआ है. उनके इस्तीफे की खबर मिलते ही कांग्रेसियों में हड़कम्प मच गया. अब इधर कांग्रेस पार्षद की नौटंकी की पोल खुल गई है. कांग्रेसियों ने उन्हें मना लिया है, अब वे पार्टी में यथावत बने रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद रिक्त हो गया था. जिसके बाद रिक्त उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से दो पार्षदों सुनील लारोकर एवं डॉ.राधेश्याम ठाकुर ने अपनी दावेदारी जिले के कांग्रेस नेताओं के समक्ष प्रस्तुत की थी. लेकिन ऐन नामांकन के समय कांग्रेस पार्षद मनोज यादव को उपाध्यक्ष पद के लिए सत्ता एवं संगठन की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया. हालांकि इस चुनाव में बहुमत नहीं होने के बाद भी कांग्रेस का उपाध्यक्ष एक मत से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. चुनाव के बाद से कांग्रेस पार्षद डॉ. राधेश्याम ठाकुर पार्टी से नाराज चल रहे थे. इसी के चलते मंगलवार को सोशल मीडिया में उनके लेटर पेड पर इस्तीफे की खबर वायरल हुई और उनका आरोप है कि उपाध्यक्ष चुनाव में पक्षपातपूर्ण सत्ता एवं संगठन के प्रतिनिधियों के रवैये से आहत हुआ हूं एवं नगर पंचायत में वरिष्ठता का ध्यान न रखते हुए अन्य व्यक्ति को उपाध्यक्ष बनाना हास्यास्पद है. और वे कांग्रेस के सभी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं. अपना इस्तीफा उन्होंने अपने लेटर पेड में अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरिया एवं विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष को को दिया है.
सोशल मीडिया में कांग्रेस से उनके इस्तीफे की खबर लगते ही जिला एवं ब्लाक कांग्रेस संगठन सक्रिय हुआ. और वे कांग्रेस पार्षद डॉ. राधेश्याम ठाकुर को मनाने में कामयाब हुए. इधर पार्षद ठाकुर का बयान है उन्होंने जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं खुज्जी विधायक व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर सारे शिकवे-गिले एवं नाराजगी को दूर कर लिया है. अब वे यथावत कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे.