Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

कांग्रेस ने नगर पालिका के वार्डो का भ्रमण कर गिनाई समस्या, भ्रष्टाचार के लगाये आरोप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मिशन सन्डे सफ़र के अंतर्गत रविवार को विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन की अगुआई में नगर के वार्ड क्र.19 गोकुल नगर टिकरापारा में डेढ़ वर्ष पूर्व बने मिनी गार्डन का निरीक्षण किया। वार्ड का यह मिनी गार्डन नगर पालिका द्वारा करीब 5 लाख की लागत से बनाया गया था लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी गार्डन जनमानस के लिये अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसके कारण वार्ड के नागरिक व बच्चे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तथा गार्डन में एक साल से भाजपा के स्थानीय पार्षद द्वारा ताला लगा दिया गया है। ऐसे में बच्चे दीवाल फांदकर गार्डन में जाते हैं जिससे गंभीर चोट लगने की संभावना बनी हुई है। गार्डन में लाइट तो लगाया गया है लेकिन लाइट का कनेक्शन तक नहीं हुआ है। साथ ही गोकुल नगर वार्ड जाने का मुख्य रास्ते की स्ट्रीट लाइट भी कई महीनो से बंद पड़ी हुई है। गार्डन में देखरेख के अभाव में बड़ी-बड़ी घास व खरपतवार उग गई है. मिनी गार्डन के अवलोकन के बाद श्री देवांगन ने तत्काल सीएमओ को दूरभाष पर स्थिति से अवगत कराया उसके बाद सीएमओ ने मौके पर राजस्व निरीक्षक मनोज शुक्ला व स्वच्छता निरीक्षक टोडर सिंह को व्यवस्था दुरुस्त करने मौके पर भेजा। श्री देवांगन ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मिनी गार्डन को नगर पालिका को हैण्डओवर किये 1 वर्ष पूर्ण हो गया है परंतु मिनी गार्डन में ताला लगा हुआ है। ताले की चाबी भाजपा पार्षद रखे हुए हैं वार्ड के नगर पालिका व बच्चे गार्डन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने तीन दिन में मिनी गार्डन में ताला खोलकर साफ सफाई लाइट ठीक कर गार्डन को आम लोगों बच्चों के उपयोग के लिए सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की हैं।

जिमशाला में लाखों का घोटाला लेकिन जानकारी के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

निरीक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल गोकुल नगर से राजा लाल बहादुर स्पोर्टिंग क्लब पहुंचा जहां जिम शाला का निरीक्षण किया गया। लाखों की लागत से बना यह जिम एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ है और गंदगी के बीच यहाँ सामान कबाड़ की तरह पड़ा हुआ है। जगह-जगह गाय का गोबर व कबाड़नुमा मलमा कमरों के अंदर पड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष ने 37 लाख का जिम सामग्री क्लब में होना बताया था वहां केवल पुराने जिम सामग्री ही है नई सामग्री है ही नहीं और भ्रष्टाचार को छुपाने क्लब में ताला लगा दिया गया है। श्री देवांगन ने कहा कि नगर पालिका पूरी तरह हर मामले में फेल नजर आ रही है लाखों की जिम शाला पिछले 1 साल से बंद पड़ी है और आश्चर्य की बात यह है कि कोई भी सत्ताधारी जनप्रतिनिधि इस दिशा में ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। पालिका के जनप्रतिनिधि सिर्फ कमीशनखोरी में व्यस्त है और जनता के हितकार्यों को नजर अंदाज कर रहे है ऐसा लग रहा है जैसे की भाजपा सिर्फ और सिर्फ जनता को लुटने का काम कर रही है। खैरागढ़ के हर गली गली मोहल्ले में भ्रष्टाचार का आलम नजर आ रहा है। कांग्रेस की इस मुहिम को लेकर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की बंद आंख खोलने और सत्ताधारी दल को आईना दिखाने यह मुहिम चलती रहेगी। शहर के युवा साथी व्यायाम करने आते है लेकिन पालिका का जिमखाना बंद होने से नगर के युवा मजबूरी में प्राइवेट जिम में मोटी रकम चुकाकर जाना पड़ रहा है जो पालिका के लिए दुर्भाग्य जनक है इसी जिम शाला के लिए सामग्री खरीदी में फर्जीवाड़ा हुआ और 37 लाख के सामग्री भुगतान मामले में तत्कालीन सीएमओ को शासन ने निलंबित किया था लेकिन भाजपा के राजनीतिक संरक्षण के कारण तत्कालीन अध्यक्ष पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि जिम सामग्री के लिए 37 लाख के चेक भुगतान में तत्कालीन सीएमओ व तत्कालीन अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर हैं। देवांगन ने चुटकी लेते हुये कहा तत्कालीन पालिका अध्यक्ष के भाजपा प्रवेश के बाद उसका सारा अपराध और पाप क्या विष्णुदेव साय सरकार की वाशिंग मशीन में धुल गया है। भ्रमण के दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में मनराखन देवांगन के साथ नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, पूरन सारथी, सूर्यकांत यादव, रतन सिंग्गी, महेश यादव, रविंद्र सिंह, संत निषाद, यतेन्द्रजीत सिंह, शेखर दास वैष्णव, रामानंद यादव, छोटू यादव सहित कांग्रेस नेता और वार्डवासी मौजूद थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page