कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर बिफरे कार्यकर्ता

बागी चुनाव लड़ने वाले पर कार्यवाही की मांग
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर हुई बैठक

सत्यमेव न्यूज छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने कांग्रेस छोड़कर एक अलग दल बनाकर जनपद का चुनाव लड़ा, जहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा । इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भागीदारी निभाने पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागी चुनाव लड़ने वाले पर कार्यवाही की मांग को लेकर बिफर पड़े। जनपद चुनाव को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज बाधव, एवं चुनाव प्रभारी बिरेन्द्र बोरकर छुरिया पहुंचे थे,जहां उन्हें अजीबो हालात से गुजरना पड़ा । उनके कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने एक तरह से कांग्रेस पार्टी का बायकाट कर दिया। उनके बुलावे को ठुकराकर अलग दल बनाकर अपने दमखम पर जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के समक्ष ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन के निज निवास पर पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू एवं ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा के पास जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वाले चुम्मन साहू एवं नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष एवं पार्षद पदों पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता बिफर पड़े । हालात ऐसे हो गए कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सफाई देना पड़ गया । अंत में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन की अनुशंसा पर 8 कांग्रेस के बागियों की सूची जिलाध्यक्ष को कार्यवाही करने सौंपा गया। इस दौरान बैठक में नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मनोज सिन्हा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, सतीश पटेल, तरूण सिन्हा शेखर मंडलोई, शकील कुरैशी, राम साहू, अब्दुल खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।