Advertisement
टॉप न्यूज़राजनांदगांव

कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच पर किसान ने सरकार को कोसा

मंच छोडक़र उतरी विधायक यशोदा वर्मा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम रैमड़वा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में एक किसान ने मंच पर कांग्रेस नेताओं के समक्ष सरकार को कोसा . भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा मौजूद रही . इसके साथ ही पूर्व विधायक गिरवर जंघेल सहित कांग्रेस के नेतागण मौजूद रहे जहां खाद की समस्या को लेकर गांव के किसान सागर पिता जनक साहू ने अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान सागर ने माईक को अपने हाथ में लेकर कहा कि बघेल के कार्यकाल में कृषि मंत्री के विधानसभा में यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद पहुंच रही हैं लेकिन हमारे विधानसभा के किसानों को खाद के लिये तरसना पड़ रहा है. इस दौरान मंच पर उपस्थित एक कार्यकर्ता ने किसान से माईक छिनने की कोशिश भी की लेकिन पीडि़त किसान ने माईक नहीं छोड़ी और कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसते रहे . किसान की बात को सुनकर विधायक यशोदा वर्मा मंच छोडक़र नीचे उतर गई जिसके बाद कार्यक्रम को समाप्त करना पड़.

किसान के समर्थन में आगे आये भाजपाई

उक्त घटना के बाद भाजपाई किसान सागर के समर्थन में सामने आये हैं भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है , रैमड़वा के युवा किसान सागर ने भी विधानसभा में खाद की कमी को लेकर अपनी बात मंच पर रखी है. पड़ोस में कृषि मंत्री के साजा विधानसभा में खाद की कमी नहीं हो रही है और हमारे विधानसभा के किसानों को यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद के लिये तरसना पड़ रहा है. वर्तमान स्थिति को सामने रखते हुये युवा किसान ने मंच पर अपनी बात रखी थी लेकिन कांग्रेस के नेता युवा किसान की बात को भाजपा का षडय़ंत्र बताते हुये कार्यवाहों को लेकर थाने पहुंचे थे श्री ताम्रकार ने कहा कि यदि पुलिस कांग्रेस संगठन के दबाव में युवा किसान सागर के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी तो भारतीय जनता पार्टी गंडई के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे और जरूरत पडऩे पर सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे.

किसान के विरुद्ध थाने में गई शिकायत

किसान सागर के द्वारा मंच पर राज्य सरकार की खाद के नाम पर कोसे जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं के द्वारा थाने में किसान के विरुद्ध थाने में शिकायत भी की गई. शिकायत के बाद युवा किसान की हुई पतासाजी करते पुलिस के जवान ग्राम रैमड़वा पहुंचे थे. जहां पुलिस को पता चला कि युवक भोरमदेव मंदिर दर्शन के लिये गया हुआ है, पुलिस कार्यवाही की खबर लगते ही दूसरी ओर भाजपाई सक्रिय हो गये और उन्होंने पूरे मामले में किसान का पक्ष लेते हुये पुलिसिया कार्यवाही को लेकर हस्तक्षेप किया है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार युवा कृषक के पक्ष में परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचे थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page