Advertisement
पॉलिटिक्स

कांग्रेसियों ने किया गौ सत्याग्रह, सड़क में घुम रहे आवारा मवेशियो को एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार में बांधा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रदेश भर में आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ के द्वारा जिला मुख्यालय खैरागढ़ में गौ सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह की थीम पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़कर अंबेडकर चौक पहुंचे जहां कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली विष्णु देव साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सहित जिले में गौठान दोबारा शुरू करने की मांग की, इस दौरान कांग्रेसी आवारा भविष्य को पड़कर अपने साथ एसडीएम कार्यालय ले गए और एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार में आवारा मवेशियों को बांधकर प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को रोकने के लिये एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार को एहतियातन बंद कर दिया गया था और मौके पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच कुछ देर तक झूमाझपटी भी हुई। हालांकि एसडीम ऑफिस का मेन गेट बंद होने के कारण कांग्रेसी अंदर दफ्तर में नहीं घुस पाए और इसके चलते मेन गेट में ही मवेशी को बांध कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद एसडीएम टीपी साहू ने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लिया। इस दौरान मवेशियों की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने नारे बाजी करते हुये कार्रवाई की मांग की।
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि पूरे क्षेत्र व अंचल में लगातार मवेशी सड़कों पर नजर आते हैं। प्रतिदिन गंभीर व जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो रही है, मवेशियों की मौत हो रही है या आम जनता मवेशियों से टकराकर घायल हो रहे हैं व अनेक लोगों की मौते हो रही है। उन्होंने प्रशासन को अगाह किया था कि शीघ्र ही इसका निराकरण करे व मवेशियों को गौठान की ओर भेजा जाये। नगर पालिका अपनी नाकामी छिपाने के लिये कल से ही मवेशियों को ढूंढ ढूं कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने लगी।
इस दौरान खैरागढ़ विधायक के प्रतिनिधि पति निलांबर वर्मा, मनराखन देवांगन, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, पार्षद पुरषोत्तम वर्मा, सूर्यकांत यादव, विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज, पूरन सारथी, यतेन्द्रजीत सिंह, नदीम मेमन, नरेंद्र सेन, रविन्द्र सिंह, महेश यादव, राजा सोलंकी, रिंकु गुप्ता सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page