कलेक्टर ने साफ-सफाई के लिये लोगों को प्रेरित करने अधिकारियों को दिये निर्देश
समय सीमा की बैठक में शासन की योजनाओं की ली जानकारी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसे लेकर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने समय सीमा की बैठक में मौजूद अधिकारियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ ही श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जनपद व नगरीय क्षेत्र में भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कलेक्टर श्री वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण माह अभियान की समीक्षा की। इस अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक जनजागरूकता से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। आयुष्मान पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेकर शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ओबीसी सर्वे की जानकारी लेकर निर्धारित समय में पूर्ण करने की बात कही। पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हैं। जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना का सभी संबंधित अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिले के लोगों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिलाएं तथा योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाएं। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार हितग्राहियों को ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टरद्वय सुरेन्द्र कुमार ठाकुर व श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।