सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला केसीजी विधानसभा क्षेत्र 73 खैरागढ़ एवं 74 डोंगरगढ़ (आंशिक) दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मंगलवार 7 नवम्बर को मतदान केन्द्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिना किसी भय, लोभ व लालच के निष्पक्ष होकर मतदान करने एवम बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है।
कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से की मतदान की अपील
