Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ आंगनबाड़ी और विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने शैक्षिक संस्थाओं के प्रदर्शन में कसावट लाने के उद्देश्य से छुईखदान विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम समुन्दपानी

के आंगनबाड़ी केंद्र और शालाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थिति, स्वच्छता, गणवेश और शैक्षिक गतिविधियों के बेहतर संचालन और विभागीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये. जिले के दूरस्थ अंचल के आंगनबाड़ी केंद्र और शालाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक शाला समुन्दपानी के शिक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम शिक्षण के साथ महापुरुषों की सामान्य जानकरी प्रदान करें. कलेक्टर के द्वारा कक्षा कक्ष में लगे महापुरुषों के फोटो के नाम पूछे जाने पर बच्चे जवाब नही दे पाए. इस दौरान माध्यमिक शाला में श्यामपट का कुछ भी शैक्षिक उपयोग नही किया गया था. बच्चों से बातचीत के बाद कलेक्टर ने शालाओं में उपस्थिति में सुधार श्यामपट के शैक्षिक उपयोग गणवेश और अध्यापन व्यवस्था दुरुस्त करने के सम्बंध में शिक्षकों को निर्देश दिया.

कलेक्टर वर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान छुईखदान के दूरस्थ ग्राम समुंदपानी के आंगनबाड़ी केंद्र गए. कार्यकर्ता से बच्चो की कम उपस्थिति गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दी जाने वाली पौष्टिक आहार संबंध में जानकारी ली. कार्यकर्ताओं ने बताया कि खेती किसानी का समय होने की वजह से वर्तमान में बच्चो की उपस्थिति कम होना बताया. इस दौरान आंगनबाड़ी के छात्र टूमन ने खिलौने से पुलिया बनाकर कलेक्टर को दिखाया, इस दौरान वर्मा प्रसन्न हुए. अंत मे कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति स्वच्छता और पोषक आहार की गुणवत्ता सुधारने निर्देश दिए. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार अमरदीप अंचल, डॉ.मकसूद सहित शाला के प्रधान पाठक, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page