कलेक्टर जनदर्शन में आवास अनुदान, भूमि पुस्तिका अनुदान व क्षतिपूर्ति सहित मिले विविध समस्याओं के आवेदन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली सप्ताहिक जनदर्शन में आमजनों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्या, मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन दिये। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी छुईखदान में दैनिक वेतन श्रमिक के रूप में कार्यरत रमेश कुमार मानिकपुरी ने शासन द्वारा दिए जाने वाले श्रम सम्मान निधि की राशि दिलाने की मांग को लेकर आवेदन किया जिस पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदन को वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी के संज्ञान में लाया। उन्होंने मामले की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर आगामी माह से उक्त राशि जारी करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह जिले के ग्राम संडी निवासी लायक राम वर्मा ने भूमि पुस्तिका अनुदान, ग्राम अकरजन निवासी चिंताराम यादव, श्रीमती कोकिल बाई निषाद और केशव प्रसाद देवदास ने प्रधानमंत्री आवास अनुदान की स्वीकृति के लिये आवेदन किया। ग्राम लिमों निवासी डकेसर दास मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से अनुदान राशि दिलाने और ग्राम मड़ौदा निवासी भागवत चंदेल ने क्षतिपूर्ति दिलाने आवेदन किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बारी-बारी से आम जनता की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।