
अस्पताल, आयुर्वेदिक औषधालय व प्राथमिक शाला का किया निरीक्षण
जगन्ननाथ मंदिर पहुँच किया त्रिमूर्ति का दर्शन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने जिले के विकासखंड खैरागढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पांडादाह का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय व प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया वहीं पांडादाह के प्रसिद्ध जगन्ननाथ मंदिर पहुँच कर भगवान जगन्नाथ बलभद्र व सुभद्राकी त्रिमूर्ति का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये पहुंचे एवं भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। कलेक्टर श्री वर्मा ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, कुल ओपीडी, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की संख्या सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली वहीं जनरल वार्ड, नवजीवन कक्ष, कोल्ड चैन पाईंट सहित अन्य कक्षों पर भी जानकारी लेकर मरीज को बेहतर से बेहतर उपचार के लिए निर्देश जारी किया। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात का ध्यान चिकित्सा अधिकारी जरूर रखें। उन्होंने व्यवस्थाओं और स्वच्छता को लेकर अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। इसके अलावा कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पांडादाह स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में इलाज की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली वहीं अस्पताल के औषधि संधारण कक्ष का भी निरीक्षण किया साथ ही समय-समय पर पर लगने वाले शिविरों की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सक से दवाइयों की उपलब्धता पर चर्चा की व अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों को मरीजों और उनके परिजनों से आत्मीयता से पेश आने और बेहतर इलाज देने के लिये निर्देशित किया। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली वहीं स्कूल में बच्चों के लिये बनने वाले मध्यान्ह भोजन का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रधानपाठक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।