कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रध्वज

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया. इसके पूर्व परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिला सभाकक्ष आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिले वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनांए दी. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला मुख्यालय खैरागढ़ कला, संगीत और साहित्य की नगरी है. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए और नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इन सभी कलाओं की झलक नगर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्थित भवनोंए मकानों और दुकानों के बाहरी दीवारों पर चित्रकारी, मूर्तिकारी, पेंटिंग, संगीत की ध्वनि या किसी अन्य माध्यम से परिलक्षित होनी चाहिए.

इस अवसर पर जिला सभागार में राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत कविता और गीत प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुतियों में क्रमशः अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, परियोजना संचालक जितेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, मोक्षदा देवांगन की प्रस्तुति सहित डॉ.मक़सूद और रजिया बेगम ने स्वरचित काव्य पाठ किया. कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर डॉ.ज्योति पटेल, राजकुमार सोलंकी, रघुराज सिंह, भुनेश्वर चेलक, गिरीश देवांगन, एसपी सोनवानी, प्रकाश तारम, चंद्रशेखर माली सहित अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Exit mobile version