कलेक्टर की सख्ती के बाद भी अवैध शराब का खेल जारी- स्विफ्ट डिजायर से पकड़ी गई 50 पौवा देशी मदिरा, उठे सवाल

खैरागढ़ में आबकारी की कार्रवाई से हड़कंप पर कलेक्टर की औचक जांच के बावजूद दुकानों से इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे निकल गई
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। एक ओर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल शराब दुकानों की सख्त निगरानी का निर्देश देकर और औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अवैध शराब तस्करी पर जिला प्रशासन की सुस्ती और शराब दुकान के कर्मचारियों से तालमेल के कारण रोक नहीं लग पा रही है। आबकारी विभाग खैरागढ़ की टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 04 के.जे. 1739 से 50 पौवा देशी मदिरा प्लेन सवा शेरा कुल 9.00 बल्क लीटर शराब बरामद की है। इस मामले में आरोपी सुजीत कुमार बंजारे पिता मंगलदास बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी खम्हरिया सिविल लाईन वार्ड खैरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने 30 अक्टूबर को खैरागढ़ नगर की देशी, विदेशी एवं प्रीमियम शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बिक्री व्यवस्था, मूल्य सूची, स्टॉक रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी दुकानें शासन द्वारा निर्धारित समय पर ही संचालित हों और दर सूची प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित की जाए। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी थी कि ओवररेटिंग, अवैध बिक्री या किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन अब बड़ी तादाद में शराब मिलने पर सवाल यह है कि इतनी सख्ती और निरीक्षण के बावजूद एक ही व्यक्ति को 50 पौवा तक की शराब आखिर कैसे उपलब्ध हो गई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराब दुकानों पर नियमन की कमी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण तस्करी का यह नेटवर्क फल-फूल रहा है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं बल्कि शराब वितरण तंत्र में व्याप्त अव्यवस्था और अंदरूनी मिलीभगत की पोल खोलने वाला मामला है। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर की सख्त चेतावनी के बाद भी जारी इस अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन अगला कदम क्या उठाता है।
