सडक़ सुरक्षा सप्ताह दिवस पर पुलिस ने हेलमेट पहनकर निकाली रैली

नगर भ्रमण कर नियमों का पालन करने दी समझाईश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सडक़ सुरक्षा सप्ताह दिवस पर खैरागढ़ पुलिस ने हेलमेट पहनकर नगर में बाईक रैली निकाली और नगर भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी. जानकारी अनुसार बुधवार 11 जनवरी को एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ उपुअ राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व में जवानों ने सुरक्षा सप्ताह दिवस के अवसर पर हेलमेट पहनकर मोटर सायकल रैली निकाली और नगर भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस टीम द्वारा राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये नियमों का पालन करने निर्देशित किया.
नगर भ्रमण के दौरान जिला सहकारी बैंक के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पार्किंग चिन्हित स्थल में खड़े करने हिदायत दी और बताया गया कि नियमों का पालन नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी. इसी तरह नगर के ईतवारी बाजार, गोल बाजार व नया बस स्टैण्ड में बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों को वाहन पार्किंग स्थल में खड़ी करने तथा नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाईश दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.