
लाइवलीहुड कॉलेज का भूमि चयन
पान कैफे स्थल, बुनकर भवन शोरूम और देवगुड़ी परिसर का किया अवलोकन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने मंगलवार को छुईखदान क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लाइवलीहुड कॉलेज के लिये भूमि का निरीक्षण
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रस्तावित लाइवलीहुड कॉलेज स्थापना के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध भूमि पहुंच मार्ग उपयोगिता और आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन करते हुए सर्वोत्तम विकल्प सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
पान कैफे के लिए भूमि चिन्हांकन समाज प्रतिनिधियों से चर्चा
इसके बाद वे नगर पंचायत छुईखदान क्षेत्र पहुंचे जहां पान कैफे स्थापना के लिये चयनित भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान महोबिया समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर प्रस्तावित गतिविधियों और आवश्यकताओं पर जानकारी ली ताकि समाज हितैषी पहल का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
बुनकर भवन और शोरूम का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नवनिर्मित बुनकर भवन और उसमें स्थापित किए जा रहे हथकरघा उपकरणों का जायजा लिया। साथ ही भवन में बने नए शोरूम का अवलोकन किया जहां स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित साड़ी गमछा स्टोल और अन्य वस्त्र उत्पाद प्रदर्शित एवं बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने विपणन उत्पाद प्रदर्शन और सुविधा प्रबंधन को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। देवगुड़ी परिसर का अवलोकन कलेक्टर चंद्रवाल ने बेताल रानी घाट पहुंचकर माता मंदिर परिसर में निर्मित देवगुड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की संरचना धार्मिक गतिविधियों और रखरखाव की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि विकास कार्यों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु निरंतर स्थल निरीक्षण आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को जन हित को प्राथमिकता देते हुए सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ केशवरी देवांगन सहित विभागीय अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।