कलयुगी बेटे ने की मां की पिटाई, जुर्म दर्ज 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना के ग्राम झुरानदी के 55 वर्षीय महिला देवन्तीन बाई वर्मा पति जगदीश वर्मा ने शनिवार को थाना में आकर रिर्पोट दर्ज कराई कि सुबह खाना बनाने के समय लकड़ी को लेकर बहू योगेश्वरी पति कृष्णा के साथ विवाद हो रहा था. उसी वक्त घर में योगेश्वरी की पति कृष्णा पहुंचा और उसे योगेश्वरी ने बताया कि तुम्हारी मां (देवन्तीन बाई ) पतली-पतली लकडी को पूरा जला डाला और मुझे ही गाली दे रही है. इतना सुनते ही कृष्णा आग बबूला हो गया और कृष्णा दौड़ते हुए आकर अपनी मां को पकड़कर बहू योगेश्वरी व पुत्र कृष्णा दोनो मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार देकर मुझे जान सहित मारने की धमकी देकर लात घुसा हाथ मुक्का से मारपीट किया. उसी समय मेरे पति जगदीश वर्मा बीच बचाव के लिये आये तो उसे भी धक्का देकर कांटा मे धक्का दे दिया. लडाई झगडा मारपीट की आवाज सुनकर छोटा पुत्र भूषण वर्मा जो बाहर निकला तो वह बीच बचाव करने आया तो उसे भी मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान सहित मारने की धमकी दी. पति और पुत्र को मारपीट के दौरान चोट लगी हैं. जिस पर थाना में आरोपी के खिलाप धारा 294, 323, 34, 506, के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.

Exit mobile version