करंट लगने से मृत श्रमिक के परिजनों से मिलने पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी

कार्यपालन अभियंता ने कहा हर संभव मदद करने हम प्रतिबद्ध
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान करंट के झटके से मृत ठेका श्रमिक के परिजनों से कार्यपालन अभिंयता ने मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बीते 25 मई को हुए हादसे के शिकार संतोष मंडावी के गृहग्राम सिवनी पहुंचकर कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया साथ ही विभागीय मुआवजा राशि के लिए आवेदन का प्रपत्र हस्ते कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ईई श्री शर्मा ने पूरे परिवार को आश्वस्त करते हुये कहा कि विभागीय तौर पर मृतक की पत्नि और आश्रित मां को आने वाले दिनों में कोई तकलीफ ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान पांडादाह वितरण केंद्र के जेई सुशील कुमार कोड़ापे, शशांक दास वैष्णव, अजय गजेंद्र, मृतक संतोष का भाई हेमंत मंडावी, लाल सिंग, राजूलाल कंवर, सहित मृतक की धर्मपत्नि व पूरा परिवार सहित समाज के लोग मौजूद थे।