केन्द्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण

पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स-गाइड्स को दिया प्रमाण पत्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती बिरजा मिश्रा की अगुवाई में निरीक्षण दल ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण किया. निरीक्षण दल ने विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा, योग, शारीरिक व्यायाम, सह शैक्षणिक गतिविधियों, खेल गतिविधियों, स्काउट्स-गाइड्स की गतिविधियों, राजभाषा हिंदी तथा कक्षाओं में होने वाली शिक्षण गतिविधियों, शिक्षक व छात्रों के कार्यों, विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन के कार्यों आदि का क्रमिक रूप से निरीक्षण किया.

प्रार्थना सभा के दौरान श्रीमती मिश्रा ने राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया. निरीक्षण दल ने गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष हुये निरीक्षण के परिणाम को बेहतर बताया और विद्यालय के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिये विद्यालय के प्राचार्य एसआर कुजूर के नेतृत्व की सराहना की. श्रीमती मिश्रा ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के लिये विद्यालय में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करें जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा.
