Advertisement
Uncategorized

कन्या शाला में सेवा, समर्पण और शिक्षा को दी गई सलामी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में कार्यरत व्याख्याता तारा सिंह, शीला सिंह एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला की प्रधानपाठक सीता शुक्ला की अद्वैर्षिकी सेवा आयु पूर्ण होने पर भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि भगवतशरण सिंह (डंपी) रहे जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कमलेश्वर सिंह ने की। विशेष अतिथि के रूप में स्वयं सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं भी मंच पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को सुरम्य बना दिया। शाला परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ.कमलेश्वर सिंह ने तीनों सेवानिवृत्त शिक्षकों के चार दशकों से अधिक लंबे शैक्षणिक योगदान का स्मरण करते हुए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया और उन्हें श्रीफल, साल एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। प्राचार्य डॉ.सिंह ने तारा सिंह को शालीन और सौम्य व्यक्तित्व की धनी बताया वहीं शीला सिंह को कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के रूप में स्मरण किया। सीता शुक्ला के समन्वयी स्वभाव की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे शिक्षक संस्थाओं को दुर्लभ ही प्राप्त होते हैं। अपने उद्बोधन में शीला सिंह ने कहा एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह जीवनपर्यंत ज्ञान का दीप जलाता रहता है वहीं मुख्य अतिथि भगवत शरण सिंह ने गुरु की महिमा को विस्तार से बताया और कहा गुरु ही ब्रह्मा है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page