Uncategorized

केंद्र की योजना के कार्यक्रम से सांसद पांडे का ही नाम गायब

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव। केंद्र सरकार की योजना से जुड़े एक कार्यक्रम को लेकर राजनांदगांव में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। VB–G राम जी जनजागरण अभियान की प्रेस वार्ता के दौरान लगाए गए बैनर में सांसद संतोष पांडे का नाम और फोटो नहीं होने पर विवाद खड़ा हो गया है। मामले पर राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन के प्रदेश महासचिव मौलेश तिवारी ने इसे गंभीर उपेक्षा करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में क्षेत्रीय सांसद का नाम और फोटो होना अनिवार्य है। इसके बावजूद जानबूझकर सांसद का नाम हटाना न केवल नियमों के विपरीत है बल्कि जनप्रतिनिधि का अपमान भी है। मौलेश तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज की उपेक्षा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले पर शीघ्र स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगा। इस पूरे घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या यह मामला भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी का संकेत है या फिर कार्यक्रम आयोजकों की बड़ी चूक। फिलहाल विवाद ने तूल पकड़ लिया है और आने वाले दिनों में इसका असर स्थानीय राजनीति पर पड़ सकता है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page