कटेमा कैंप में ग्रामीणों ने मनाई महाशिवरात्रि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित केसीजी जिले में आईटीबीपी के जवानों ने ग्रामीणों के साथ महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया। 40वीं वाहिनी आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल) कटेमा कैंप में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता के निर्देश पर लच्छना पंचायत के करीब 100 ग्रामीणों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया। उन्हें शराब, महुआ, भांग, चरस, तंबाकू और गुटखा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नशे के आदी लोगों को नशामुक्ति केंद्र से जोड़ने की पहल भी की गई। कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता और कैंप कमांडर श्याम लाल भट्ट के प्रयासों की ग्रामीणों ने सराहना की। यह आयोजन जवानों और ग्रामीणों के बीच संबंधों को मजबूत करने में सफल रहा। नक्सली गतिविधियों से प्रभावित इस क्षेत्र में आईटीबीपी कैंप की स्थापना से शांति का माहौल बना है। पिछले एक साल में ग्रामीण बिना किसी डर के अपना जीवन जी रहे हैं। वे अब स्वच्छता, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। आईटीबीपी कैंप की स्थापना से क्षेत्र में विकास को गति मिली है। नक्सलियों की आवाजाही पर रोक लगी है। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही बिजली की मांग जल्द पूरी होगी। कटेमा से महाराष्ट्र के मुरकुडो-1 गांव तक सड़क का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा।

Exit mobile version