ऑनलाइन ठगी कर धमकाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज के लिए अनुराग तुरे खैरागढ़। जिला पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने के प्रकरण में मात्र कुछ ही घंटों में बड़ी सफलता हासिल की है। शिकायतकर्ता मोहम्मद शादाब अंसारी की रिपोर्ट पर थाना गंडई पुलिस ने गंभीर अपराध दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी ने थाना उपस्थित होकर बताया कि चार अज्ञात युवकों ने कपड़ा खरीदने के बहाने उसे सुनसान स्थान पर बुलाया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भय पैदा किया। आरोपियों ने फोन-पे के माध्यम से 73,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए तथा 4,000 रुपये नकद और करीब 7,887 रुपये मूल्य का एक सेट कोर्ट-पैंट कपड़ा भी छीन लिया। शिकायत पर थाना गंडई में अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 126(2), 318(4), 308(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए KCG पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर आरोपियों को चंद घंटों में हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रहमान खान उर्फ रसीद खान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 दैहाल चौक, पंडरिया गंडई, याकूब खान पिता लतीफ खान उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 दैहान चौक पंडरिया गंडई, इमरान खान पिता सलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 रानी बगीचा गंडई एवं राघव श्रीवास पिता संजू श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 पंडरिया गंडई शामिल है। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपियों से कुल 4,000 रुपये नकद, एक सेट कोर्ट-पैंट, मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिलें, तथा एक धारदार चाकू बरामद किया है। साथ ही ऑनलाइन ठगे गए 73,000 रुपये को तत्काल होल्ड कराया गया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की है। जिला पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है जिससे लोगों में कानून व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

Exit mobile version