सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. 21 अगस्त मंगलवार को एसटी एससी फेडरेशन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिला केसीजी में भी अनुसूचित जाति, जनजाति के संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय खैरागढ़ बंद और धरना प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही है। जिला संयोजक मंशाराम सिमकर ने कहा कि एसटी एससी के अधिकारों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कूटनीतिक ढंग से खत्म करने की कोशिश की जा रही है। आरक्षण के अंदर आरक्षण और क्रिमीलेयर का प्रावधान पूरी तरह संविधान विरोधी निर्णय है। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय समाज को बाटने वाला है। आदिवासी नेता संतराम छेदैया ने कहा कि भारत के अनेक विपक्षी नेताओं द्वारा इस निर्णय की आलोचना की जा रही है भारत सरकार द्वारा जाति जनगणना भी नहीं करवा रहे है ऊपर से मनुवादी सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय लाकर वज्रपात किया है जबकि सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि वह केंद्र सरकार को राष्ट्रीय जनगणना में सभी वर्गों के जातिवार जनगणना का आदेश देना था। वहीं बहादुर कुर्रे ने कहा कि भारतीय समाज वैसे भी वर्ण और जाति व्यवस्था, ऊंच-नीच भेदभाव के कारण आज भी बटा हुआ है ऊपर से यह निर्णय कमजोर समाज को पीछे ले जाने वाला है, इस निर्णय का हम विरोध करते हैं।