अपराधिक मामलों का शीघ्र निराकरण करने दिये निर्देशे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की एसपी सुश्री अकिंता शर्मा ने जिले के थाना प्रभारियों व अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जहां सभी अधिकारियों को अपराधिक मामलों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने महिला से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 60 दिवस के भीतर निराकरण करने तथा बालिग लड़कियों के गुम होने की रिपोर्ट पर मानव तस्करी की संभावना को देखते हुये सूक्ष्म जांच करने निर्देश दिया. इसके साथ ही नये जिले के गठन पश्चात कर्मचारियों की कमी पूरी करने को लेकर भी चर्चा की गई.
छोटे अपराधों का निराकरण तत्काल करने और अनसुलझे मामले में टीम वर्क के माध्यम से काम करने की बात कही साथ ही सभी थाना प्रभारियों को शिकायत जाँच का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया. सोशल मीडिया व्हाट्सअप के माध्यम से जिले के प्रत्येक गाँव के व्यक्तियों को पुलिस गु्रप में जोडऩे के निर्देश दिये गये वहीं गुम इंसान से संबंधित मामले में पूरे जिले से देश में विभिन्न स्थानों के लिये पृथक-पृथक टीम बनाकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने की बता कही.
बैठक के दौरान थाना प्रभारियों को थाने में आमजन से सरल व्यवहार तथा स्टाफ के लिये अनुशासन को लेकर कड़े निर्देश दिये गये. जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने नवरात्रि पर्व में आगामी दशहरा उत्सव तक लगातार पेट्रोलिंग करने और मुख्य मार्गों में यातायात व्यवस्था बनाये के साथ ही विवाद की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति पर कंट्रोल करने निर्देश दिया गया.