सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश के बाद एसडीओपी नितेश कुमार गौतम व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना छुईखदान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) मामले में फरार रहे आरोपी कमलेश जोशी उर्फ गजनी पिता भानु प्रसाद जोशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंडा, ईतवारी बाजार थाना अंडा जिला दुर्ग को शनिवार 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि टैलेश सिंह, अरविंद सिंह यादव, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, त्रिभुवन यदु, आरक्षक विभाष सिंह व महिला आरक्षक झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।