सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ के आवाह्न पर जिला एनएचएम कर्मचारी संघ ने संविलयन, अनुकम्पा नियुक्ति, वेतन वृद्धि समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश हिरवानी ने बताया कि हम प्रदेश के शहरी, ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं फिर भी नियमित कर्मचारियों से आधे वेतन में काम कर रहे हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार के कार्यकाल को 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं हम मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, सांसदों को मिलाकर 50 बार ज्ञापन सौंप चुके हैं फिर भी सरकार द्वारा हमारी मांगों की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया अब इसके बाद भी सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।