Advertisement
राजनांदगांव

हड़ताल पर बैठे रसोईया संघ ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

जल्द मांग पूरी करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे रसोईया संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर जल्द मांग पूरी करने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञात हो कि विगत 12 सितंबर को अपनी तीन सूत्रीय मांग रसोईयों को नियमित किये जाने, कलेक्टर दर पर मानदेय दिये जाने तथा रसोईयों को बाहर निकालना बंद करने को लेकर ब्लॉक स्तरीय हड़ताल पर बैठे हैं. रसोईया कर्मियों की मांग पूरी नहीं होने पर कर्मी ब्लॉक अध्यक्ष टीकम कोठले सचिव निर्मलदास साहू, कोषाध्यक्ष गनपत वर्मा व कार्यकारणी सदस्य शुकवारो तथा पुष्पा देवांगन की अगुवाई में 19 सितंबर को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां परिसर का घेराव कर जिलाधीश को जल्द मांग पूरी करने ज्ञापन सौंपा.

रसोईया अध्यक्ष टीकम कोठले ने बताया कि वर्तमान में रसोईयों को 1500 रूपये मानदेय दिया जा रहा है. महंगाई के इस दौर में यह राशि काफी कम है, इतनी कम राशि से परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद रसोईयों का मानदेय बढ़ाने की बात कही थी लेकिन आज पर्यन्त मानदेय नहीं बढ़ाया गया है. इस दौरान गोपाल मानिकपुरी, पवन बघेल, लौनी साहू, हेमिन देवदास, मनीषा निषाद, उषा साहू, सुनीता वर्मा, सीता बाई, रीना रजक, संगीता निषाद, सीता निषाद, रेखा पाल, ललिता बाई, रानी राजपूत, तिजन यादव व लीला राजपूत सहित अन्य उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page