एक लाख रूपये का लालच देकर ग्रामीण से 44 हजार की ठगी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पांडादाह बैंक से पैसे निकलवाकर ग्रामीण से 44 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार ग्राम गाड़ाघाट चौक निवासी सियाराम अग्रवाल पिता स्व.शत्रुहन अग्रवाल उम्र 55 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पांडादाह में उसका बचत खाता है जिसका खाता क्र.7026195829 है. गुरूवार 20 अक्टूबर की सुबह लगभग 10:30 बजे वे अपने घर पर था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति एक मोटर सायकल से उसके घर पहुंचा और बोला कि आपके खाते में पैसा आया है जिसे निकालना है.

तब सियाराम उसके साथ मोटर सायकल में बैठकर ग्रामीण बैंक पाड़ादाह गया उसके द्वारा विड्राल फार्म भरा गया जिसमें सियाराम ने अगुंठा लगाया और लगभग 2 बजे वह बैंक से 44 हजार रूपये निकाला जिसके बाद आरोपी ने रूपये ले लिया और चलो बैंक के बाहर रूपये देता हूं कहकर निकल गये. बैंक से बाहर निकलने के बाद आरोपी ने सियाराम से कहा कि शाम तक तुम्हारे खाते में 1 लाख रूपये आ जायेगा, तुम्हें ब्रेड लेना है कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर खैरागढ़ ले गया और दाऊचौरा पहुंचने पर उसे उतारकर 44 हजार रूपये लेकर भाग गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Exit mobile version