Advertisement
KCG

फिर पकड़ाया अवैध धान ओम एग्रो पर गिरी जिला प्रशासन की गाज

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ . अवैध धान के विरुद्ध जिला प्रशासन की अनवरत कार्रवाई जारी है. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर राजस्व, खाद्य, मार्कफेड व सहकारिता विभाग के संयुक्त दल ने 20 जनवरी को मेसर्स ओम एग्रो फत्तेपुर विकासखण्ड खैरागढ़ स्थित राईस मिल के धान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जहाँ ओम एग्रो फत्तेपुर मिल में 1 लाख 71 हजार 74 बोरियों में 68429.60 क्विंटल धान मिला. मिल के संचालक विनोद पटेल द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन स्टॉक रिकार्ड में 68204 क्विंटल दर्ज पाया गया एवं भौतिक सत्यापन में 225. 60 क्विंटल धान मिल परिसर में अधिक पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् जब्ती की कार्यवाही किया गया एवं मिल संचालक के सुपुर्दगी में दी गई. बता दे कि कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा जिला स्तर पर संयुक्त दल का गठन किया गया है और जिले में स्थित सभी मिलों का भौतिक सत्यापन कर स्टॉक की जानकारी लेने का निर्देश गठित दल को दिया गया है. कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, नायब तहसीलदार जालबांधा मोहन लाल झारिया, डीएमओ चंद्रपाल दीवान, एआरसीएस रघुराज सिंह एवं मार्कफेड के कर्मचारी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page