Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

उम्रदराज पिता की इच्छा पूरी कर पूर्व विधायक ने माँ नर्मदा के दर्शन कराये

पुत्र होने का धर्म निभा रहे गिरवर जंघेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. तेजी से बदलते इस आधुनिक दौर में कई लोग अपने माता-पिता को समय नहीं दे पाते लेकिन पूर्व विधायक गिरवर जंघेल अपने व्यस्त दिनचर्या में भी समय निकालकर 100 वर्ष पार कर चुके अपने पिता की इच्छा पूरी करते हुये स्वयं उन्हें नर्मदा मंदिर लेकर गये और माँ नर्मदा का दर्शन करवाकर मेला घुमाये. गौरतलब है कि श्री जंघेल के पिता लतमार जंघेल 100 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं. कुछ वर्ष पहले लतमार जंघेल हर सप्ताह गंडई जाकर घर के उपयोगी सामग्री के साथ ही बच् चों के लिये टॉफी एवं बड़ों के लिये जरूरत का समान लाते थे लेकिन लगभग 3 वर्ष से उनके स्वास्थ्य में गिरावट के चलते वे घर में ही आराम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति का निर्वहन करते हुये गिरवर जंघेल ने अपने उम्रदराज पिता को नर्मदा ले जाकर मैया का दर्शन कराये जो अपने आप में प्रेरणा की विषय है. 

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page