उदयपुर फाइल्स फिल्म पर जिले में भी मचा बवाल, राष्ट्रपति रोक की मांग

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विवादित फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुये फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद अल्ताफ अली के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि फिल्म में नबी-ए-पाक इस्लाम धर्म, मस्जिदों, मदरसों और मुस्लिम धर्मगुरुओं के विरुद्ध आपत्तिजनक और अपमानजनक दृश्य व संवाद प्रस्तुत किये गये हैं जिससे धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही हैं और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन मेंकहा गया पैगंबर मोहम्मद की शान में की गई कथित गुस्ताख़ी। इस्लाम धर्म का गलत व भ्रामक चित्रण। पवित्र स्थलों को निशाना बनाना। धर्मगुरुओं को बदनाम करने का प्रयास। समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने की आशंका। ऐसे फिल्म की रिलीज और प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए।, फिल्म के निर्माता-निर्देशक से सार्वजनिक माफी मंगवाई जाए। मीडिया को निर्देश दिये जाएं कि वे ऐसी सामग्री का प्रसार न करें। सभी वर्गों से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की जाये। ज्ञापन में प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुये कहा गया है कि ऐसी फिल्में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता को कमजोर करती हैं जिस पर समय रहते कठोर निर्णय आवश्यक है।

Exit mobile version