Advertisement
KCG

उतार-चढ़ाव: बेमौसम बारिश से टमाटर के दाम गिरे, हरी सब्जियों की कीमत 4 से 5 गुना बढ़े

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. चक्रवात के चलते जिले में मौसम खराब रहा और जिलेभर में बारिश भी हुई. इससे सब्जियों के दाम 4 से 5 गुना बढ़ गए हैं वहीं मौसम खराब होने से टमाटर के दाम गिरकर अब 5 से 8 रुपये किलो तक पहुंच गया है. किसानों ने बताया कि मौसम खराब होने से टमाटर तेजी से पक रहे, जिससे मंडी में आवक बढ़ गई. टमाटर की बम्पर आवक होने से खरीदार नहीं मिल रहे हैं. सामान्य दिनों में मंडी में जो टमाटर की आवक हो रही थी, मौसम खराब होने की वजह से आवक और बढ़ गई हैं. अचानक इस तरह से आवक बढ़ने पर दाम भी तेजी से गिर गए. दिसंबर महीने के शुरूआत में 40 रुपयें तक टमाटर बिक रहा था, जो अब 5 रुपयें तक पहुंच गया है खैरागढ़ के ईतवारी बाजार में सोमवार को थोक में टमाटर 5 रुपए किलो बिका, तो वहीं हरी सब्जी के दाम 4 से 5 गुना पर बढ़ गए. गोभी 60 रूपयें, मटर 10 से 20 रुपयें किलो, भाठा 40 रुपयें किलो, सेमी 40 रुपयें किलो, मिर्च 40 रुपयें किलो, गांवरफल्ली 80 रुपयें किलो, भिंड़ी 60 रुपयें किलो, षिमलामिर्च 60 रुपयें किलो, पत्तागोभी 40 रुपयें किलो, गांठगोभी 40 रुपयें किलो, लौकी 30 रुपयें किलो, धनिया 50 रुपयें किलो तक बिक रहे थे. मौसम के कारण सब्जी की फसल खराब हुई है. राजनांदगांव, केसीजी, एमएमसी जिले से सब्जियों की आवक बढ़ गई है, इधर लोकल आवक भी बंपर हुई, जिससे रविवार व सोमवार को 5 से 8 रुपए तक थोक में टमाटर बिका.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page