Advertisement
KCG

जन्माष्टमी पर राजीव चौक में सलोनी व बस स्टैंड में घोटिया के युवाओं ने लूटी दही हांडी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंगलवार को मुख्य आयोजन नगर के राजीव चौक व नया बस स्टैंड में दही लूट का आयोजन किया गया। परंपरागत रूप से मनाने वाले दही लूट के लिए नगर गोविंदा उत्सव समिति व गौसेवा समिति की संयुक्त अगुवाई में गोलबाजार स्थित राजीव चौक पर दही हांडी लूट का आयोजन किया गया जहां देररात तक दही हांडी लूटने का कार्यक्रम जारी रहा जिसे देखने अंत तक लोगों की भीड़ बनी रही। देर रात सलोनी की टोली ने हांडी लूटने में सफलता हासिल की जिन्हें पुरस्कृत किया गया। बता दे कि 25 फीट ऊंची क्रेन से टांगी गई हांडी लूटने कई टीमों ने शिरकत की थी। इस दौरान सुरक्षा व टैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा व जिपं सभापति घम्मन साहू सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मुख्य मार्ग किनारे आयोजित इस कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था – बनाने और भीड़ को संभालने पुलिस को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी। दूसरी ओर नया बस स्टैंड में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता को देखने भी काफी भीड़ नजर आयी। बस स्टैंड में भी देर रात तक दही लूटने का कार्यक्रम जारी रहा और घोटिया की टीम ने दही हांडी लूटने में सफलता हासिल की। उक्त आयोजन को सफल बनाने में शुभम सिंह ठाकुर, नागेंद्र अंबुले व निक्की सिंह का भी विशेष सहयोग रहा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page