खैरागढ़ जिला में प्रशासनिक कार्य विभाजन के बाद शुरू हुआ कर्मचारियों का प्रशिक्षण

कलेक्टर ने खैरागढ़ व छुईखदान-गंडई एसडीएम के लिये जारी किया आदेश
खाद्य संचालक द्वारा सहा.खाद्य अधिकारी सहित खाद्य निरीक्षकों की हुई नियुक्ति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण व इसके अस्तित्व में आने के बाद शासन-प्रशासन यहां बेहतर काम-काज को लेकर प्रशासनिक बदलाव करती जा रही है. एक दिन पहले ही खैरागढ़ कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है जिसमें संयुक्त कलेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी खैरागढ़ के साथ ही भू-अर्जन अधिकारी, पंजीयक लोक न्यास, सक्षम प्राधिकारी, लोक परिसर बेदखली, छग पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी, विभिन्न नियमों/एक्ट अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी सहित कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी केसीजी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये विभिन्न प्रशासनिक कार्यो की जवाबदेही दी गई है वहीं ठीक इन्हीं पदों पर संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान-गंडई का पदभार दिया गया है. कार्य विभाजन के उपरांत गुरूवार 8 सिंतबर को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधीश कार्यालय के विधिवत संचालन के लिये संलग्र किये गये कर्मचारियों को खैरागढ़ एसडीएम प्रकाश राजपूत एवं डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर संचालनालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नया रायपुर से खाद्य संचालक द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिये भुनेश्वर चेलक को सहायक खाद्य अधिकारी एवं विनोद सागर तथा गरिमा सोरी को खाद्य निरीक्षक का पदभार सौंपा गया है.