इजराइल से आये कलाकार चंचल बंगा ने खैरागढ़ विश्वविद्यालय में किया कला का अनोखा प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मूर्तिकला विभाग में दो दिवसीय साउंड एंड बॉडी कार्यशाला, संस्थापन प्रदर्शनकला, पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य कलाकार (विजिटिंग फेलो) चंचल बंगा, जफ्फा-तल अवीव (इजराइल) को आमंत्रित थे।

इस दौरान चंचल बंगा ने कदृश्यकला, नाट्य विभाग, लोकसंगीत विभाग के विद्यार्थियों के समक्ष भावनात्मक संस्थापन कला का अनोखा प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शित प्रदर्शन कला भारतीय संस्कृति से प्रभावित रहा। प्रदर्शन में भारतीय लोक नाट्य, दर्शन, दृश्यकला, नृत्य, आदि ललित कलाओं का सम्मलित प्रयोग दर्शनीय एवं शिक्षाप्रद सिद्ध हुआ है। संस्थापन कला के बाद पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने पूर्व में किए गए प्रदर्शन, चित्रकला आदि के विषय में जानकारी दी। इजराइल के कलाकार चंचल के रंगों की प्रदर्शनात्मक प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हर्ष चंद्राकर, कारण तारम, थानेश्वर ध्रुव, वेद प्रकाश रावटे, सुनील ठाकुर, खिलावन सिंह व अनिरुद्ध मिश्रा का योगदान रहा। संचालन सहायक प्राध्यापक मूर्तिकला डॉ.छगेन्द्र उसेण्डी, सहायक प्राध्यापक कपिल सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.राजन यादव, संयोजक डॉ.छगेन्द्र उसेंडी, डॉ.रबिनारायण गुप्ता, डॉ.विकास चन्द्र, कपिल सिंह वर्मा, संदीप किण्डो, अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेश नेताम, डॉ.मनिंदर, अभिजीत बगानी, दियांशु देवांगन, राधिका चैहान, प्रमोद पाण्डेय, मनीषा मन्होत्रा आदि शिक्षक सहित अतिथि कलाकार चिरायु सिन्हा, अनंत साहू, फ्रांस के कलाकार एलेक्स उपस्थित थे।