इकरा फाउंडेशन ने छात्रों के अध्ययन के लिये प्रदान की निःशुल्क पाठ्य सामग्री

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बीते 6 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही संस्था इकरा फाउंडेशन ने पीएमश्री डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शाला में अध्ययनरत छात्रों के अध्ययन के लिये तकरीबन 20 हजार के लागत मूल्य की पाठ्य सामग्री निःशुल्क प्रदान की। इस अवसर पर बख्शी शाला के प्राचार्य, इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, अध्यक्ष खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष शमशुल होदा खान बाबा, सचिव मो.याहिया नियाज़ी, वरिष्ठ सदस्य याकूब खान, रियाजुद्दीन कादरी व जुनैद खान सहित लेखापाल विद्याभूषण सोनी व कमलेश साहू भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी के होनहार पुत्र डॉ.मुख्तार कुरैशी ने अपनी ग्यारहवीं, बारहवीं से लेकर प्रथम प्रयास में ही नीट उत्तीर्ण करने तक की एनसीआरटी, बायजूस व आकाश कंपनी की पूरी पाठ्य सामग्री और महत्वपूर्ण नोट्स इकरा फाउंडेशन को विगत दिनों जरुरतमंद छात्रों के हित में दान कर दी थी जिसके बाद इकरा फाउंडेशन ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि उस पाठ्य सामग्री और नोट्स को किसी सरकारी स्कूल में दान किया जायेगा और फिर बुधवार 16 अप्रैल को इकरा फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने बख्शी स्कूल जाकर समस्त पाठ्य सामग्री एवं नीट के नोट्स को शाला के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा को छात्रों के हित में सुपुर्द कर दिया।इकरा फाउंडेशन सन 2019 से शिक्षा के क्षेत्र में खैरागढ़ सहित पूरे केसीजी जिले में निरंतर बेहतर काम कर रही है।

Exit mobile version