Advertisement
Uncategorized

इंस्टाग्राम साड़ी शॉपिंग से शुरू हुआ मामला, खैरागढ़ पुलिस ने पकड़ लिया 50 करोड़ का साइबर गिरोह

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन की रिपोर्ट खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र के डोम्बिविल्ली–कल्याण में सक्रिय अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय लेन-देन का खुलासा किया। आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी लक्ष्य शर्मा ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरोह सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए देशभर में लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 05 लैपटॉप, 14 एंड्रॉइड फोन, 51 बैंक पासबुक, 51 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक और 25 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

मामला तब सामने आया जब खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा वसुधा सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर चिकनकारी साड़ी शॉपिंग साइट से ऑर्डर कर ₹64,100 रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
खैरागढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण में पाया गया कि ठगी के लिए उपयोग हुआ मोबाइल नंबर और बैंक खाता मुंबई के डोम्बिविल्ली क्षेत्र से संचालित था। आगे की जांच में करीब 100 फर्जी सिम और बैंक खातों का उपयोग सामने आया, जिनसे 50 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ।

डिलीवरी ब्वॉय बनकर की दबिश आईजी और एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने दीपावली के समय 7 दिन तक डोम्बिविल्ली में रैकी कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। टीम ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर आरोपियों तक पहुंचने की योजना बनाई और लोढ़ा पलावा Z Wing, 16वीं मंजिल) व प्रेमिया बिल्डिंग 7वीं मंजिल स्थित फ्लैटों पर दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग-बेटिंग ऐप 100 बुक भी संचालित कर रहे थे, जिसके जरिये देशभर के लोगों से ठगी की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी 1. गौतम परमानंद पंजाबी 23 वर्ष जिला जलगांव, 2. पवन सुरूसे 25 वर्ष, अकोला महाराष्ट्र, 3. विनायक मोरे 24 वर्ष, अकोला महाराष्ट्र,4. अमित मोरे 25 वर्ष अकोला महाराष्ट्र, 5. रामचंद्र चौके 21 वर्ष अकोला महाराष्ट्र, 6. अमोल दिवनाने 24 वर्ष अकोला महाराष्ट्र, 7. अभिषेक डंबडे 24 वर्ष, अकोला महाराष्ट्र 8. मनोज मुखिया 29 वर्ष मधुबनी बिहार

आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर खैरागढ़ लाया गया है और उनके विरुद्ध संगठित अपराध एवं जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आईजी अभिषेक शांडिल्य ने कहा साइबर अपराध के खिलाफ यह कार्रवाई पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है, हमारी टीम ने बारीकी से तकनीकी जांच कर नेटवर्क को ध्वस्त किया। एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य खातों और सहयोगियों की पहचान की जा रही है। साइबर अपराध से निपटने के लिए खैरागढ़ पुलिस तकनीकी रूप से और मजबूत हुई है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page