
इस समझौते से दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ व शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के बीच 17 मई को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थाएं 3 वर्षों के लिये आपसी सहयोग और समन्वय के साथ काम करेंगी जिसका लाभ दोनों ही संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलेगा। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. लवली शर्मा और नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ईव्ही रेवती ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। नेहरू महाविद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगीत विवि की कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थाओं के बीच विचारों और संस्कृति को साझा करने का एक अवसर है। इस एमओयू से निश्चित ही दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। प्राचार्य डॉ.ईव्ही रेवती ने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस एमओयू से कला का विस्तार होगा और विद्यार्थियों को कला से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस एमओयू के साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय और नेहरू महाविद्यालय के बीच एक नये अध्याय की शुरुआत हुई है।