इंदिरा आवास के रहवासियों ने घरों में नल कनेक्शन दिलाने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं इंदिरा आवास के जरूरतमंद नागरिक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय के पीछे बने इंदिरा आवास के निवासी जो वार्ड क्र.20 सिविल लाइन खम्हारिया वार्ड के अंतर्गत आते है सहज जल की समस्या से जूझ रहे हैं। ज्ञात हो कि नगर पालिका द्वारा निर्मित इंदिरा आवास के नाम से प्रचलित आईएचएसडीपी परियोजना के अंतर्गत निर्मित उक्त कॉलोनी में केवल एक ही बोर खनन हुआ है जहां से सभी लोग मशक्कत कर पानी भरते है। बोर की दूरी अधिक होने के कारण अधिकांश लोगों को पानी भरने में समस्या होती है। सहज जल की समस्या से निजात पाने इंदिरा आवास में निवासरत सभी लोगों के घर तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराने वार्डवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर इंदिरा आवास में नल कनेक्शन जल्द कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। इस दौरान सुखराम, मंगल रजक, साधना बोरकर, लीला यादव, सीमा देवांगन, सावित्री रजक, परवीन बानो, उषा, अब्दुत इमरान खान, निशा, पुनीता, रेणुका, रहीम कुरैशी, मुन्नी रजक सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।