आवारा कुत्तों का आतंक : खैरागढ़ जालबांधा में बछड़े को नोच-नोचकर खाया, दूसरा घायल

सत्यमेव न्यूज जालबांधा. खैरागढ़ क्षेत्र के जालबांधा बाजार चौक में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बछड़ों पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बछड़े को कुत्तों ने जिंदा नोच-नोचकर खा लिया, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसके पैर पर गहरे जख्म आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है जिससे न केवल मवेशी बल्कि बच्चे और राहगीर भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गांव में गौशाला तो है लेकिन वहां न तो पर्याप्त सुविधा है और न ही सभी बेसहारा पशुओं को शरण मिल रही है। यही वजह है कि ये पशु सड़क पर भटकते रहते हैं और कभी खुद हमले का शिकार होते हैं तो कभी दूसरों के लिए खतरा बनते हैं। वर्तमान में किसानी का समय चल रहा है ऐसे में किसानों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। खुले में घूमते मवेशी खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो सभी पशुओं को गौशाला में ठिकाना दिया जाए या फिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

Exit mobile version