जिले में अंजोर विजन 2047 लागू करने की तैयारी तेज

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
गौधाम योजना, ई-ऑफिस और स्मार्ट मीटरिंग पर फोकस
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभागवार योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारी तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीर समस्या मानते हुए संबंधित सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ को कांजी हाउज संचालन व मवेशी प्रबंधन की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। किसानों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ दिलाने के लिए उन्होंने एग्री स्टैक पोर्टल पर पात्र किसानों के पंजीयन कार्य में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार अंजोर विजन 2047 पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के समग्र और दीर्घकालिक विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, सामाजिक न्याय और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में ठोस पहल जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्ययोजना तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली को प्राथमिकता से लागू करने पर सहमति बनी। साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि जिले के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गौधाम योजना और पशु चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी संचालन पर भी विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुमनराज, दोनों अनुभागों के एसडीएम सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।