Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

अमलीपारा स्कूल में पेयजल समस्या के निदान के लिये पालिका अध्यक्ष ने ली सुध

विधायक के आश्वासन के चार माह बाद भी नहीं सुलझी है समस्या

सोशल मीडिया में छात्रों की समस्या सामने आते ही शुरू हुई राजनीति

मामले को लेकर विधायक के विरोध में कांग्रेसी ही कर रहे हैं बयानबाजी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विगत चार माह से पेयजल संकट से जूझ रहे अमलीपारा स्थित स्व.विजयलाल चोपड़ा शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों की समस्या निदान के लिये अंतत: पालिका ने पहल की है. गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने स्कूल पहुंचकर स्वयं समस्या को जाना और फौरन पालिका निधि से स्कूल में बोर उत्खनन का निर्देश दिया. दरअसल स्कूल का बोरवेल्स खराब होने के कारण बीते चार महीने से छात्रों को पेयजल व निस्तारी जल संकट से जूझना पड़ रहा है वहीं स्कूल में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाफ भी इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं. सोशल मीडिया में इस समस्या को लेकर छात्रों की कुछ फुटेज व अपनी ही पार्टी के विधायक के विरूद्ध कुछ कांग्रेसियों की बयानबाजी दो दिनों से चर्चा में है, जिसे लेकर पालिका अध्यक्ष ने समस्या के समाधान के लिये पहल की है.

गुरूवार को पालिका अध्यक्ष श्री वर्मा स्कूल के लिये जमीन दान करने वाले समाजसेवी गुलाब चोपड़ा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे, विद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत चंद्राकर, सदस्य सुभाष चावड़ा, याहिया नियाजी व कांटे्रक्टर पवन बैरागी सहित समस्याओं को मुखरता के साथ उठाने वाले एक्टिविस्ट प्रदीप अग्रवाल के साथ स्कूल परिसर पहुंचे व छात्रों सहित शिक्षकों की समस्याओं को जाना. दरअसल स्कूल विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के वार्ड में ही है और उनके निज निवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है जिसे लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पेयजल की समस्या को लेकर विधायक ने आश्वासन दिया था लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया जिसे लेकर समस्या के समाधान के लिये पालिका के प्रतिनिधि सामने आये हैं और कहा गया है कि अगले 24 घंटे में स्कूल परिसर के भीतर बोर उत्खनन कर पेयजल व निस्तारी जल के संकट को दूरी किया जायेगा. वर्तमान में पालिका के टैंकर से पहुंच रहे पानी को पीने छात्र मजबूर हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page