सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुराडबरी में अज्ञात चोरों द्वारा आधी रात को नगदी रकम सहित 45 हजार के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी अनुसार सुराडबरी निवासी मनोहर वर्मा पिता चिंता वर्मा उम्र 25 वर्ष ने छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खेती-किसानी का दिन होने के कारण उसकी पत्नी अपने सोने-चांदी के जेवरात को घर के आलमारी में सुरक्षित रखी दी थी और चाबी आलमारी के ऊपर ही रखा था. बीते 4 जुलाई की रात्रि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. इसी दौरान अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे सभी जेवरात को चोरी कर लिया. सुबह जब उसकी पत्नी खेत जाने के लिये उठी तब आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था, सामान की खोजबीन करने पर चांदी का लच् छा, पायल, बाजूबंध, चांदी की चुटकी, चांदी की अंगूठी, सोने का खिनवा, 5 नग सोने की पत्ती, सोने का लॉकेट कीमत 43 हजार तथा नगदी रकम 2500 रूपये को चोरी कर लिया गया था. आसपास काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला जिसके बाद थाने पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना में लिया है.
Advertisement
Check Also
Close
- 29 हजार नगदी सहित 6 जुआरी गिरफ्तार10/01/2023