आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड में आ गई हैं. केंद्रीय बलों बीएसएफ एवं थाना स्टाफ सहित 100 की संख्या में मंगलवार को खैरागढ़ शहर फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बल का आगमन की जानकारी दिए गए तथा फ्लैग मार्च के दौरान केंद्रीय बलों को देखकर लोगों में उत्साह देखा गया थाना प्रभारी द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों को कानून का उल्लंघन नहीं करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के हिदायत दिए गए तथा यातायात एवं कानून का पालन करने की समझाइए दी गई. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से केंद्रीय बल (बीएसएफ) के बि कंपनी के इंस्पेक्टर विक्रम कुमार डी कंपनी अधिकारी इंस्पेक्टर दलपत सिंह द्वारा अपनी कंपनी के 100 बलों के साथ फ्लैग मार्च थाना खैरागढ़ से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट से होते हुए इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ पुराना थाना से गोल बाजार बक्शी मार्ग इतवारी बाजार होकर वापस में मेन रोड से होते हुए सांस्कृतिक भवन पुराना बस स्टैंड टेंपो चौक नया बस स्टैंड से थाना परिसर पर समापन किया गया.

Exit mobile version